Dhanbad News: अब सिंगरायडीह में फैला डायरिया, चार मरीज भेजे गये अस्पताल

Dhanbad News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आदिवासी टोला में किया ब्लीचिंग का छिड़काव

By OM PRAKASH RAWANI | August 23, 2025 1:32 AM

Dhanbad News: पूर्वी टुंडी के लटानी डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लटानी गांव के आदिवासी टोला के बाद अब भोक्ता टोला एवं सिंगरायडीह में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. सिंगरायडीह में आधा दर्जन ग्रामीण डायरिया से पीड़ित हैं. मुखिया मो ऐनुल हक ने शुक्रवार की रात इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. सिंगरायडीह में डायरिया से पीड़ित लखी देवी (40), श्रवण किस्कू (45) तथा ललिता देवी (60) को परिजनों ने गोविंदपुर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूर्णिमा किस्कू (38) का इलाज घर में ही चल रहा है.

भोक्ता टोला पहुंची टीम

इधर, शुक्रवार को भोक्ता टोला में डायरिया का एक नया मरीज मिला. डायरिया से पीड़ित नारायण हांसदा (45) की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की. जांच के बाद उसे दवा व ओआरएस दिया गया. उसने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया. इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया प्रभावित आदिवासी टोला व अन्य टोलों में ब्लीचिंग का छिड़काव किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ विकास राणा, एमपीडब्ल्यू सुजीत कुमार, एएनएम नमिता राय, ज्वाला पासवान, राम आशीष पासवान, सुरेश टुडू आदि शामिल थे.

आदिवासी टोला में स्थिति नियंत्रण में : डॉ विकास राणा

इधर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में डायरिया पीड़ित मरीजों के इलाज की व्यवस्था टुंडी सीएचसी में कर दी गयी है. मरीजों को अब एसएनएमएमसीएच जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि लटानी आदिवासी टोला में डायरिया नियंत्रण में है. डॉ राणा ने ग्रामीणों ने बरसात के मौसम में बासी भोजन और साग खाने से मना किया है. उन्होंने पानी उबालकर पीने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपना काम बखूबी कर रहा है. लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है