Dhanbad News : मुखिया पति को गोली मारने के अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया

Dhanbad News : मुखिया पति को गोली मारने के अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 18, 2025 12:13 AM

Dhanbad News : मांदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति शंकर बेलदार को गोली मारकर घायल करने के मामले में भगोड़ा घोषित मुख्य अभियुक्त तेलोटांड़ निवासी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु (35) एवं मधुबन थाना क्षेत्र के बेनीडीह फुलारीटांड़ निवासी अभय पासवान उर्फ बंगाली ( 27 वर्ष) को हाज़िर करने के लिए बाघमारा पुलिस ने शुक्रवार को दोनों के घर पर माइक से एलाउंस कर ढोल बजाते हुए इश्तेहार चिपकाया. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया है. समयावधि पर दोनों न्याय या थाना में हाज़िर नहीं होते हैं तो दोनों के घर पर कुर्की जब्त किया जायेगा. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कांड संख्या 57/225, धारा 126 (2) , 109 (1), 351(2), 352, 3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इस केस में तीसरा अभियुक्त विमल पासवान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है