Dhanbad News: भेलाटांड बस्ती में नहीं मिला डायरिया का कोई नया मरीज, लेकिन दहशत है कायम

Dhanbad News: भेलाटांड बस्ती में नहीं मिला डायरिया का कोई नया मरीज, लेकिन दहशत है कायम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 23, 2025 12:38 AM

Dhanbad News: धनबाद नगर निगम के अंतर्गत सिजुआ के वार्ड संख्या 6 में स्थित भेलाटांड़ बस्ती में डायरिया से एक बच्चे की मौत व पचास से अधिक लोगों के आक्रांत होने के बाद दहशत का माहौल है.हालांकि बुधवार को बस्ती में एक भी नया मरीज नहीं मिला है. जो मरीज अस्पताल में इलाजरत हैं, वे ठीक होकर घर भी लौटने लगे हैं. धनबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दावा किया है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि बस्ती के लोग डायरिया को लेकर दहशत में हैं. कुछ लोग अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे हैं कि इससे बचा जा सके. इधर, आइडीएसपी के रवीश सिन्हा भेलाटांड बस्ती पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया. कैम्प में मौजूद चिकित्सकों को कई दिशा-निर्देश दिये. कैंप में मौजूद चिकित्सक अमित त्रिगुणाइत ने ग्रामीणों ने कहा कि कुछ होने से सूचना हमें दे. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भेलाटांड़ बस्ती में एक विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया, जहां प्रभावित मरीजों के बीच मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया.

चला सफाई अभियान, ब्लीचिंग पाउडर का हुआ छिड़काव

टीएसएफ (टाटा स्टील फाउंडेशन) ने भी नालियों में ब्लीचिंग पाउडर और अन्य रासायनिक दवाओं का छिड़काव किया. साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं. निगम के कर्मियों ने बस्ती में नालियों की गहन सफाई और झाड़ियों की कटाई का अभियान चलाया. नालियों में जमा गंदगी को हटाने और जल निकासी को सुचारू करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इधर, निवर्तमान पार्षद जितेन्द्र महतो, झायुमो नेता सुमित महतो, कांग्रेस नेता सुलतान अहमद,सोनू श्रीवास्तव सहित अन्य ने क्षेत्र का दौरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है