Dhanbad News: इनमोसा ने किया ऐना कोलियरी कार्यालय पर प्रदर्शन

Dhanbad News: इनमोसा ने किया ऐना कोलियरी कार्यालय पर प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 21, 2025 8:21 PM

Dhanbad News: कुसुंडा क्षेत्र के एडीआइसी विश्वकर्मा प्रोजेक्ट व एना कोलियरी कार्यालय के पास सोमवार को काला पट्टी बांधकर इनमोसा के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. नेतृत्व क्षेत्रीय अध्यक्ष शंभु पासवान ने किया. इस दौरान श्री पासवान ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन माइनिंग सुपरवाइजर के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. कुसुंडा क्षेत्र के विभिन्न शाखाओं में कार्यरत सुपरवाइजरों को पदोन्नति से वंचित रखा जा रहा है. सुपरवाइजर को बी टाइप का आवास आवंटित नहीं किया जा रहा है और ना ही उन्हें आवास भत्ता दिया जा रहा है. उनसे प्रबंधन के दबाव में ब्लास्टिंग सहित अन्य जोखिम भरे कार्य कराये जा रहे हैं. इनमोसा प्रबंधन के रवैया के खिलाफ 25 अप्रैल तक विभिन्न इकाइयों में काला पट्टी लगाकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. 28 व 29 अप्रैल को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गयी है. ऐना कोलियरी कार्यालय के समीप भी कर्मियों ने नारेबाजी की. मौके पर ओमप्रकाश सिंह, विजेंद्र कुमार मंडल, बालेश्वर पंडित, नागेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, श्री राम कोयरी, संजय उपाध्याय, रवि भूषण प्रसाद ,राजेश कुमार, तेज बहादुर, रवि गुप्ता, एसके दास एस एस मंडल, मनोज कुमार सिंह, अभिजीत विश्वास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है