profilePicture

Dhanbad News: मांगों के समर्थन में बीसीसीएल डीएच के चेंबर में फर्श पर बैठे निरसा विधायक

श्रमिकों कीमांगों को लेकर निरसा विधायक अरुप चटर्जी गुरुवार को बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैय्या के चेंबर में फर्श पर बैठ गये. उन्होंने प्रबंधन पर नियोजन के मामले की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

By ASHOK KUMAR | April 4, 2025 1:16 AM
an image

धनबाद.

श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर निरसा विधायक सह बीसीकेयू के महामंत्री अरुप चटर्जी गुरुवार को बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैय्या से कोयला भवन में मिले. वार्ता के दौरान विधायक श्री चटर्जी ने श्रमिकों के आवास व लंबित नियोजन से संबंधित मामले प्रबंधन के समक्ष रखे. इस दौरान नियोजन में हो रही देरी को लेकर निरसा विधायक नाराज हो गये और कुर्सी छोड़ समर्थकों के साथ जमीन पर बैठ गये. सूचना के मुताबिक इस दौरान विधायक व उनके समर्थकों के साथ बीसीसीएल प्रबंधन के बीच कहासुनी भी हुई. हालांकि बाद में डीएच श्री रमैय्या के समझाने पर मामला शांत हुआ. इधर निरसा विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन जान बुझकर नियोजन के मामलों को लटका रहा है. हमारे यूनियन की अनदेखी की जा रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने नियोजन के मामलों में पारदर्शिता लाते हुए वर्षों से लंबित नियोजन के मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. इस पर बीसीसीएल के डीएच श्री रमैय्या ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version