एनआईए ने भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य बिनोद मिश्रा को धनबाद से किया अरेस्ट

भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य बिनोद मिश्रा को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी झारखंड के धनबाद से हुई है. वह फरार चल रहा था.

By Guru Swarup Mishra | March 21, 2024 7:15 PM

धनबाद: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) को पुनर्जीवित और मजबूत करने की साजिश रचने के मामले में वांछित एक माओवादी को झारखंड के धनबाद जिले से गिरफ्तार किया है. एनआईए ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी कि बिनोद मिश्रा उर्फ विनोद मिश्रा भाकपा (माओवादी) के पोलित ब्यूरो का सदस्य है और वह फरार चल रहा था. इसी क्रम में उसकी गिरफ्तारी की गयी है.

धनबाद के धनसार से हुई गिरफ्तारी
एनआईए ने जानकारी दी है कि बिनोद मिश्रा को एजेंसी की एक टीम ने झारखंड के धनबाद जिले के धनसार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बयान के अनुसार एनआईए को उसके धनबाद में छिपे होने की सूचना मिली थी. एजेंसी ने बयान में कहा है कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) को बिहार के मगध क्षेत्र में पुनर्जीवित और मजबूत करने की साजिश रचने के एक फरार आरोपी को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. मामले से जुड़ी एक प्राथमिकी में बिनोद मिश्रा नामजद है और वह पिछले आठ महीने से फरार था. एनआईए की जांच के अनुसार, बिनोद मिश्रा भाकपा (माओवादी) के उत्तरी क्षेत्र के ब्यूरो प्रमुख एवं पोलित ब्यूरो सदस्य का करीबी सहयोगी और दूर का रिश्तेदार है तथा उसने संगठन के वरिष्ठ सदस्यों को अपने घर में आश्रय दिया था.

संगठन को फिर से पुनर्जीवित और मजबूत करने की रच रहा था साजिश
एनआईए के बयान के अनुसार एनआईए 31 अगस्त, 2023 से मामले की जांच कर रही है और अब तक पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा उर्फ सोहन दा उर्फ बनवारी जी उर्फ बीबी जी उर्फ बाबा और भाकपा (माओवादी) के उप-क्षेत्र समिति के सदस्य अनिल यादव उर्फ अंकुश उर्फ लवकुश के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. दोनों को इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किया गया था. एजेंसी के अनुसार, बिहार पुलिस ने पिछले साल 10 अगस्त को विनोद मिश्रा के घर से इन दोनों की गिरफ्तारी किये जाने के बाद मामला दर्ज किया था. वे दोनों मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन को फिर से पुनर्जीवित और मजबूत करने की साजिश रच रहे थे. मगध क्षेत्र में गया और औरंगाबाद जिले आते हैं.

Next Article

Exit mobile version