Dhanbad News: अदानी सीमेंट फैक्ट्री में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह

Dhanbad News:सिंदरी में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | April 21, 2025 1:05 AM

Dhanbad News: अदानी सीमेंट सिंदरी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन रविवार को हुआ. इस दौरान सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का आयोजन प्लांट के सुरक्षा प्रमुख मीतेश शिंपी के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा दल ने किया. इसी कड़ी में उउवि रांगामाटी व अदानी स्किल डेवलपमेन्ट सेंटर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. अंतिम दिन संयंत्र प्रबंधक एलएमकेवी श्रीनिवास द्वारा सीमेन्ट वर्कर्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्लांट परिसर में किया गया. इस दौरान अग्निशमन दल, सिंदरी फॉयर सर्विस स्टेशन के पदाधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को प्रशिक्षित किया. दल का नेतृत्व कर रहे सुदामा पासवान के साथ मो फरीद ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है