Dhanbad News : 16 पंचायतों की मुस्लिम कमेटी ने लिया फैसला : मुहर्रम में आग का खेल व डीजे पर रहेगी पूरी पाबंदी

Dhanbad News : 16 पंचायतों की मुस्लिम कमेटी ने लिया फैसला : मुहर्रम में आग का खेल व डीजे पर रहेगी पूरी पाबंदी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 16, 2025 6:56 PM

Dhanbad News : मुहर्रम को लेकर रविवार की रात मुस्लिम कमेटी इलाका लोयाबाद की बैठक लोयाबाद छह नंबर स्थित मदरसा अल जामेअतुल कादरिया अजीजूल उलूम परिसर में हुई. बैठक में 16 पंचायतों की मुस्लिम कमेटी के लोग और अखाड़ा के लाइसेंसधारी शामिल हुए. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने तथा मुहर्रम के जुलूस की निगरानी करने के लिए सभी पंचायतों के दो-दो सदस्यों को मिला कर एक निगरानी कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. सभी पंचायतों के ओहदेदारों और मेम्बरों की सहमति से डीजे बजाने, आग (लुक) का खेल, आतिशबाजी, पेड़ों की झाडी लेकर जुलूस में चलने, विवादित झंडा, विवादित गंजी और विवादित नारों के अलावा लड़कियों की नुमाइशी खेलों पर पूरी तरह पाबंदी का फैसला किया गया. कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद और महामंत्री मो असलम मंसूरी ने कहा तमाम अखाड़ा दल समय पर मोड़ पर पहुंचे और अपने नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन करें. बैठक में अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो असलम मंसूरी के अलावा हाजी अब्दुल रउफ, मो हाजी निजामुद्दीन, कलीम अंसारी, शाहरुख खान, मो निसार मंसूरी, मो शाहिद खान, इमाम अंसारी, इस्तिखार अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है