Dhanbad News: सड़क हादसे में मुनीडीह के युवक की मौत

Dhanbad News: मुनीडीह-बालूडीह मार्ग पर हुई दो बाइकों की सीधी टक्कर

By OM PRAKASH RAWANI | April 20, 2025 1:09 AM

Dhanbad News: मुनीडीह-बालुडीह स्थित रूपेश सिन्हा चौक के पास शनिवार की रात करीब नौ बजे दो बाइक की सीधी टक्कर में बरडुभी बस्ती निवासी सकलदेव सिंह की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सकलदेव सिंह मुनीडीह बाजार से अपनी बाइक (जेएच 10 बीई 3576) से अपने घर लौट रहे थे. तभी रूपेश सिन्हा चौक के समीप तेज गति से विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सकलदेव के सिर व शरीर के कई हिस्सों में चोट आयी है. वह बेसुध होकर सड़क पर गिर गये. मौके पर पंहुचे लोग सकलदेव को उठाने लगे, तभी दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गये. लोग सकलदेव को मुनीडीह के क्षेत्रीय अस्पताल ले गये. जहां उसकी गंभीर स्थिति को उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मुनीडीह पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. सकलदेव मुनीडीह में निजी ठेका कंपनी में मुंशी का काम करते थे. वह मुनीडीह कोल वाशरी से सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी उमाकांत सिंह के बड़े पुत्र थे. उनका एक पुत्र व एक पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है