Dhanbad News : मुंडा धौड़ा के घरों को किया जाने लगा शिफ्ट, प्लॉटिंग शुरू

Dhanbad News : मुंडा धौड़ा के घरों को किया जाने लगा शिफ्ट, प्लॉटिंग शुरू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 11, 2025 9:08 PM

Dhanbad News : रामकनाली मुंडा धौड़ा के प्रभावित परिवारों को एकेडब्ल्यूएमसी कोलियरी प्रबंधन ने पुनर्वासित करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को 31 परिवारों के लिए रामकनाली कोलियरी कार्यालय के पीछे कुमारीजोर के बगल में जमीन की प्लॉटिंग की गयी. सात लोगों को कतरी नदी तट पर शिव मंदिर के समीप जमीन मुहैया करायी गयी, जबकि फिलहाल 14 परिवारों को रामकनाली कोलियरी डिस्पेंसरी तथा चार परिवारों को रामकनाली फिल्टर प्लांट के पीछे जमीन चिह्नित कर घर बनाने के लिए पहले ही दिया गया है. सभी लोगों ने जमीन पर घर बनाने का काम शुरू भी कर दिया है. प्रबंधन ने मिट्टी, ईंट, वाहन, एसबेस्टस सीट की व्यवस्था की है. मौके पर सहायक खान प्रबंधक नागदेव यादव यहां व्यवस्था में लगे हुए हैं. साथ में यूनियन नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, गोवर्धन महतो, सतीश विद्यार्थी, अमित दुबे, नागेंद्र प्रसाद भी लगे हुए हैं. श्री यादव ने बताया कि लोगों को हरसंभव सहयोग किया जा रहा है, ताकि किसी को घर बनाने में कोई अड़चन न हो. बताया कि पूर्व में हुए सर्वे के मुताबिक मुंडा धौड़ा में कुल 54 लोगों की सूची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है