Dhanbad News : मनईटांड़ कुम्हारपट्टी का एमआर मिला कोरोना पॉजिटीव

स्वास्थ्य विभाग ने कहा घबरायें नहीं, सतर्क रहें

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 15, 2025 2:22 AM

धनबाद में कोरोना का पहला मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. मनईटांड़ के कुम्हारपट्टी का युवक जो एमआर है कोरोना संक्रमित पाया गया है. 10 जून को मनईटांड़ कुम्हारपट्टी के रहने वाले 27 वर्षीय युवक की तबीयत बिगड़ने पर जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 जून को चिकित्सकों की सलाह पर उसका सैंपल जांच के लिए निजी लैब भेजा गया. 13 जून को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. युवक निजी दवा कंपनी में एमआर का काम करता है. वर्तमान में वह रांची में है. स्वास्थ्य विभाग के आइडीएसपी ने युवक से संपर्क कर बिना सार्वजनिक ट्रांसपोर्टिंग के धनबाद लौटने और दोबारा सैंपल जांच कराने के साथ क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है. संभावना है कि कोरोना संक्रमित युवक सोमवार को धनबाद पहुंचेगा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसका सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजेगी. वह युवक दिल्ली गया था. वहां से लौटने के बाद बीमार पड़ गया. दूसरी तरफ, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. कहा कि कोरोना को ले कर घबराने की जरूरत नहीं है. नया वेरिएंट है. भीड़-भाड़ से बचने की कोशिश करें. साथ ही सर्दी, बुखार से पीड़ित लोगों से दूर रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है