Dhanbad News : एमपीएल कामगार यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

Dhanbad News : एमपीएल कामगार यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 21, 2025 12:30 AM

Dhanbad News : एमपीएल कामगार यूनियन की बैठक बुधवार को गुरुदास भवन निरसा में महेश मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक मेंं एमपीएल की मजदूर विरोधी नीतियों व आश्वासन देने के बावजूद मांगों पर पहल नहीं करने के विरोध में बेमियादी धरना देने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि दो अगस्त को आंदोलन के बाद प्रबंधन ने जो वादा किया था, उस पर कोई पहल नहीं की गयी. संगठन मंत्री प्रभु सिंह ने कहा कि प्रबंधन का यह उदासीन रवैया अब और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि अगले दो-तीन दिनों में प्रबंधन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं करता है, तो अनिश्चितकालीन गेट जाम और टूल डाउन आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सचिव महेश मंडल, शमीम अथर, मनोज मंडल, चंदन मंडल, केशव तिवारी, प्रभु सिंह, मुन्ना यादव, रंजीत दे, तारक तिवारी, शंभु सिंह, वंशीधर सिंह, अब्दुल हुसैन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है