Dhanbad News : लोक भारती व एमपीएल ने गोपालगंज में खोला वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर
Dhanbad News : लोक भारती व एमपीएल ने गोपालगंज में खोला वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर
Dhanbad News : लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी एवं मैथन पावर लिमिटेड ने संयुक्त रूप से निरसा के गोपालगंज में मंगलवार को वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है. इसमें 300 स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. आसपास के गांवों के युवकों को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. सेंटर का उद्घाटन एमपीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी अंग्शुमन चक्रवर्ती, खरीद विभाग की प्रमुख जयश्री चौधरी, सीएसआर प्रमुख मृत्युंजय राय, प्रोग्राम मैनेजर विजय कुमार (लोक भारती) ने किया. इस दौरान श्री चक्रवर्ती ने कहा कि असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, डोमेस्टिक सॉल्यूशन और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण युवाओं को दिला कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा. जयश्री चौधरी ने केंद्र की आधुनिक लैब, टूलकिट और अनुभवी प्रशिक्षकों की व्यवस्था की सराहना करते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे लगन से प्रशिक्षण लें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. समारोह को मृत्युंजय राय, उदय सिंह, रश्मि प्रियंका लकड़ा, सनी सेसोदिया ने संबोधित किया. लोक भारती के विजय कुमार ने बताया कि 11 अगस्त 2025 से शुरू हुए इस प्रशिक्षण केंद्र में तीन ट्रेड (असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर और असिस्टेंट डोमेस्टिक सॉल्यूशन) में 35 गांवों के युवाओं का नामांकन कराया गया है. आने वाले समय में 300 से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने की योजना है. युवाओं को पूरी तरह नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. केंद्र में अत्याधुनिक लैब, प्रैक्टिकल एवं थ्योरी कक्षाएं तथा अनुभवी ट्रेनर उपलब्ध है. प्रशिक्षण के बाद युवाओं को दिल्ली, नोएडा एवं एनसीआर जैसे क्षेत्रों में रोजगार सुनिश्चित कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
