Dhanbad News :अनुकंपा में नियोजन मुद्दे को लेकर सांसद ने डीवीसी चेयरमैन को लिखा पत्र

Dhanbad News :अनुकंपा में नियोजन मुद्दे को लेकर सांसद ने डीवीसी चेयरमैन को लिखा पत्र

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 21, 2025 5:41 PM

Dhanbad News : सांसद ढुलू महतो ने डीवीसी चेयरमैन को पत्र लिखकर डीवीसी मैथन में लंबित अनुकंपा आधारित नियोजन संचिकाओं पर त्वरित कार्रवाई कर निष्पादित करने के लिए कहा है. भाजपा एग्यारकुंड मंडल के पूर्व अध्यक्ष रंजीत मोदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपरोक्त मांग को लेकर सांसद से मिला और लंबित नियोजन दिलाने का आग्रह किया. आश्रितों ने सासंद श्री महतो को बताया कि पूर्व में अनुकंपा के आधार लगभग तीन हजार लोग काम करते थे. लेकिन उसकी संख्या घटकर मात्र 330 रह गयी है.

पूर्णत: अमानवीय कदम

वर्तमान समय में लगभग 250 से 300 ऐसे आश्रित हैं, जो नियोजन के इंतजार में हैं. यहां तक कि कुछ लोगों की उम्र सीमा भी समाप्त होने वाली है. उसके बाद सांसद ने डीवीसी के चेयरमैन को पत्र लिखा. कहा कि मृत कर्मियों के आश्रित को नियोजन नहीं दिया जाना, जो पूर्णत: अमानवीय कदम है और पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करने जैसा है. सांसद से मिलने वालों में रंजीत मोदी, हरि कुमार, मनिंदर मुर्मू, बीरबल मरांडी, बिजू कुमार, परिमल किस्कू, हेमंत तुरी, राजू अग्रवाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है