Dhanbad News : झारखंड पहुंचा माॅनसून, धनबाद में झमाझम बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

इस बार माॅनसून में अच्छी बारिश होने का है अनुमान, तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की दर्ज की गयी गिरावट

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 18, 2025 12:58 AM

केरल से चला दक्षिण-पश्चिम माॅनसून मंगलवार को झारखंड पहुंच गया. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण धनबाद, गिरिडीह, बोकारो समेत राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 18 जून से 21 जून तक राज्य के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसे देखते हुए कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. संताल परगना के रास्ते माॅनसून ने पाकुड़ और साहिबगंज जिलों से राज्य में प्रवेश किया. अब लगभग पूरे राज्य को यह कवर कर चुका है. गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग और कोडरमा में एक-दो दिन में माॅनसून पूरी तरह सक्रिय हो जायेगा. राज्य के कई हिस्सों में माॅनसून के पहले दिन अच्छी बारिश हुई. बोकारो में तीन मिमी, सिमडेगा में 55 मिमी, चाईबासा में 20 मिमी, मेदिनीनगर में 0.5 मिमी, जमशेदपुर में नौ मिमी और रांची में 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी. धनबाद, बोकारो, दुमका, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और रामगढ़ जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, रांची, खूंटी, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर और पश्चिमी सिंहभूम में ऑरेंज अलर्ट तथा गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस वर्ष माॅनसून समय से पहले पहुंच गया है. पिछले वर्ष माॅनसून 21 जून को आया था, जबकि इस बार यह पांच दिन पहले पहुंचा है. वर्ष 2003 में माॅनसून छह जून को आया था. सामान्यतः पिछले 15 वर्षों में माॅनसून का आगमन 12 से 25 जून के बीच होता रहा है. इस बार माॅनसून की अच्छी बारिश के संकेत हैं, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है. कई किसान खेतों में हल और ट्रैक्टर लेकर बुवाई की तैयारी में जुट गये हैं. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

वज्रपात से छह की मौत, तीन घायल, कई मवेशी मरे

झारखंड में मानसून की पहली बारिश के साथ ही वज्रपात ने कहर बरपाया है. पलामू जिले के चैनपुर के चांदो गांव में मां-बेटी की मौत हो गयी. वहीं, गढ़वा में ईंट भट्ठा में काम करने वाली लातेहार की मंजू देवी की मौत हो गयी और एक बच्ची सहित दो लोग घायल हो गये. गढ़वा के रमना थाना क्षेत्र के चुंदी के केवाल टोला निवासी 62 वर्षीय लखन भुइंया की भी वज्रपात से मौत हो गयी. पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के उर्दवार गांव में श्याम लाल भुईंया की जान चली गयी. चतरा के हंटरगंज के सोनबरसा गांव में 56 वर्षीय देवलाल यादव की मौत हो गयी.

गिरिडीह के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट

बारिश के कारण धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार को गिरिडीह का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, बोकारो का 30 डिग्री सेल्सियस और धनबाद का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. हमेशा सबसे गर्म रहनेवाला जिला मेदिनीनगर भी ठंडा रहा. अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जतायी जा रही है.

झारखंड में किस साल कब आया मानसून

वर्ष तिथि

2025 17 जून

2024 21 जून

2023 15 जून

2022 18 जून

2021 12 जून

2020 13 जून

एक जून से अब तक कितनी बारिश

जिला वर्षा (मिमी)

रांची 37.6

जमशेदपुर 50.4बोकारो 65.3

मेदिनीनगर 05.0

चाईबासा 26.6

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है