Dhanbad News : विधायक मथुरा ने की मजदूरों को वापस घर लौटाने की पहल

Dhanbad News : विधायक मथुरा ने की मजदूरों को वापस घर लौटाने की पहल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 12, 2025 4:44 PM

Dhanbad News : महाराष्ट्र में पूर्वी टुंडी के मजदूरों के फंसे होने के मामले में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आवश्यक पहल की है. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर गन्ना मालिक से संपर्क कर आग्रह किया गया कि झारखंड राज्य के धनबाद जिला अन्तर्गत पूर्वी टुंडी के मजदूरों को झारखंड भेज दिया जाये. गन्ना मालिक ने सहयोग करते हुए कहा कि मजदूर झारखंड जाना चाहते हैं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं मजदूरों को गांव का लड़का अनिल कोल की देखरेख में सही सलामत झारखंड पहुंचा दूंगा. कंट्रोल रूम द्वारा गांव के अनिल से भी इस मामले पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की गयी. मालिक ने विधायक को बताया कि बुधवार को मजदूरों को लाने के लिए वह खेत जा रहे हैं. मजदूर दो तीन दिनों में घर पहुंच जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है