Dhanbad News : विधायक जयराम ने पीएचडी कोर्स का चौथा व अंतिम वार्षिक प्रस्तुतीकरण किया

विधायक ने अपने पीएचडी कोर्स का चौथा और अंतिम वार्षिक प्रस्तुतीकरण विभागीय अनुसंधान परिषद (डीआरसी) के समक्ष किया.

By ASHOK KUMAR | August 12, 2025 7:19 PM

धनबाद.

डुमरी विधायक जयराम महतो बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अंग्रेजी विभाग से पीएचडी कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने पीएचडी कोर्स का चौथा और अंतिम वार्षिक प्रस्तुतीकरण विभागीय अनुसंधान परिषद (डीआरसी) के समक्ष किया. वह अपने शोध में प्रख्यात भारतीय अंग्रेजी लेखक एवं उपन्यासकार मूल्क राज आनंद तथा अफ्रीकी अंग्रेजी लेखक व उपन्यासकार न्गूगी वा थिओंग’ओ के कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन कर रहे हैं. वह बीएसके कॉलेज, मैथन के अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका डॉ पी रेबेका के निर्देशन में यह शोधकार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं मानविकी संकाय की डीन डॉ अमिता वर्मा, उनके शोध-निर्देशक, विभाग के अन्य शिक्षक और डीआरसी के सभी सदस्य उपस्थित थे. जयराम महतो जल्द ही अपना थिसिस जमा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है