Dhanbad news: महुदा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

Dhanbad news: महुदा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 28, 2025 11:51 PM

Dhanbad news: दूसरे जिले में हथियार के साथ पकड़े गये कुछ अपराधियों के निशानदेही पर बंगाल एवं झारखंड एटीएस की टीम बुधवार की शाम लगभग 4 बजे महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा बस्ती पहुंची. यहां मुर्शिद अंसारी के घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और घर को खुलवाकर छापेमारी शुरू कर दी. छापामारी में पिस्तौल बनाने की मिनीगन फैक्ट्री मिला. जहां एक कमरे में लोग गन बना रहे थे. छापामारी के दौरान फैक्ट्री में घर व फैक्ट्री के मालिक मुर्शिद अंसारी व उसकी पत्नी हीना परवीन सहित छह लोगों को पिस्टल बनाते हुए पकड़ा. सभी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. मुर्शिद सिंगड़ा बस्ती के मुस्लिम अंसारी का पुत्र है. गन फैक्ट्री उसके घर होते हुए एक लंबी गली पार कर दूर में एक कमरे में चला रहा था. भारी संख्यां पिस्टल बनाने का सामग्री एवं अर्घ निर्मित व निर्मित पिस्टल बरामद हुआ है.

हथियार के एक लॉट की हुई थी सप्लाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही यहां से पिस्टल का एक लॉट सप्लाई हुआ था. उसी हथियार के साथ अन्य जिले में अपराध करते कुछ अपराधी पकड़ाये थे. उसी के निशानदेही पर एटीएस की टीम सिंगड़ा पहुंची. यहां हथियार बनाते एक महिला सहित 6 लोगों को पकड़ा. खबर लिखे जाने तक जांच पड़ताल जारी है. मुहदा थाना सहित भाटडीह, कतरास, मघुबन सहित अन्य थानों की युलिस मौजूद है. देर रात लगभग 10:15 बजे एसडीपीओ बाघमारा यहां पहुंचे. झारखंड से आयी एटीएस टीम में एएसआइ मंगल हेम्ब्रम व समीर भगत शामिल हैं. महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी भी तैनात रही. बताया जाता है कि काफी दिनों से यहां हथियार बनाकर बाहर जिले में सप्लाई किया जाता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है