Dhanbad News : मैथन व पंचेत डैम के सौंदर्यीकरण को ले बैठक

Dhanbad News : मैथन व पंचेत डैम के सौंदर्यीकरण को ले बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 4, 2025 2:17 AM

मैDhanbad News :थन व पंचेत डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को मैथन चेयरमैन गेस्ट हाउस में बैठक की गयी. बैठक में विधायक अरूप चटर्जी, जिला पर्यटक विभाग के पदाधिकारी, एग्यारकुंड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, डीवीसी पर्यटन एजेंसी के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि यह उनका यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र में मैथन और पंचेत डैम जैसे दो बड़े डैम हैं. दोनों ही पर्यटन का केंद्र भी है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं और इसकी खूबसूरत वादियों की यादें अपने साथ ले जाते हैं. बैठक में गोगना स्पोर्ट्स हॉस्टल के समीप वोटिंग एक्टिविटी को फिर से शुरू करने, वर्षों से बंद पड़े स्पोर्ट्स हॉस्टल को पुनः चालू कराने, मैथन-पंचेत डैम की चारों ओर लाइटों से सजाने, मैथन डैम में जो छोटे-छोटे आइलैंड हैं, उन्हें सजाने और संवारने का फैसला किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है