Dhanbad News : लाहबेड़ा पार्क में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक
Dhanbad News : लाहबेड़ा पार्क में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बै
Dhanbad News : धनसार कोलियरी कार्यालय स्थित लाहबेड़ा पार्क में गुरुवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) कुसुंडा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता कुसुंडा क्षेत्रीय अध्यक्ष छोटू राम ने की. बैठक में कुसुंडा क्षेत्र की सभी शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे. इस दौरान श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. यूनियन को और मजबूत बनाने तथा सदस्यता अभियान को तेज करने पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर शिशिर कुमार महतो, पार्थ सारथी दत्ता, मोहन राम, दुर्गा प्रसाद हजारी, मनन कुमार, योगेश्वर महतो, हरिचरण चौहान, राजीव सिन्हा, राज कुमार, संजय प्रसाद, बलवीर यादव, आरके ठाकुर, चंदन कुमार, शिवचरण महंत, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद पासवान, सुनील किरो, उपेंद्र सिंह, सुभाष मुर्मू, नंदकिशोर नोनिया, सीताराम, पिंटू कुमार, राजन महतो, रूफल बाउरी, मुंशी दास, अर्जुन महतो, निशा कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
