Dhanbad News : निरसा के हाइवा मालिकों के साथ एमपीएल के अधिकारियों की बैठक
Dhanbad News : निरसा के हाइवा मालिकों के साथ एमपीएल के अधिकारियों की बैठक
Dhanbad News : निरसा हाइवा परिवान स्वावलंबी सहकारी समिति व एमपीएल कोल लॉजिस्टिक के अधिकारियों की बैठक शनिवार को एमए-5 गोगना में हुई. बैठक में मंगलवार को सभी ट्रांसपोर्टरों द्वारा जुलाई सेकेंड फोर नाईट का पेमेंट सभी हाइवा मालिकों को कर देने पर सहमति बनी. कोलियरी खर्च को कम करने के लिए 29 अगस्त को एमपीएल प्रबंधन व ट्रांसपोर्टरों के बीच पुन: बैठक होगी. बैठक में अलकुशा, कांटा पहाड़ी का भी रेट तय किया जायेगा. बैठक में कोल लॉजिस्टिक हेड दुर्गेश शर्मा व अमरेश सिंह, समिति की ओर से समिति सचिव अभिजीत चक्रवर्ती, एखलाक हुसैन, सपन गोराई, रामजी पांडे, राजू भगत, मुकेश मिश्रा, मलेश्वरी यादव, बिट्टू पांडेय, विश्वजीत कर, इंद्रनील चट्टराज, धीरज मिश्रा, तोतन गोप, धर्म तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
