Dhanbad News : सालाना उर्स मुबारक मनाने के लिए संयुक्त बैठक
Dhanbad News : सालाना उर्स मुबारक मनाने के लिए संयुक्त बैठक
Dhanbad News : लोयाबाद कोलियरी कार्यालय परिसर में गुरुवार को कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा का सालाना उर्स मुबारक मनाने के लिए सभी संप्रदाय के लोगों की बैठक हुई. अध्यक्षता कोलियरी पीओ संजय नंदा ने की. कमेटी के कोषाध्यक्ष मो जमालउद्दीन अंसारी ने सालाना हिसाब व किताब पेश किया. पीओ ने कहा कि हर त्योहार में यहां पर जो दोनों संप्रदायों के बीच भाईचारे व गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिलती है वह प्रशंसनीय है. कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो असलम मंसूरी ने कहा कि उर्स मुबारक में जो सभी का सहयोग मिलता है, जो काफी सराहनीय है. संचालन चेंबर्स आफ कॉमर्स के सचिव सुनील पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता मनोज मुखिया ने किया. मौके पर कोलियरी प्रबंधक अभिषेक कुमार लोयाबाद चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार महतो, विजेंद्र पासवान, मानस चटर्जी, राणा प्रताप चौहान, निसार मंसूरी, नइमुद्दीन अयूबी, डबलू पासवान, सिपाही चौहान, बालेश्वर पाठक, मो आजाद आसवी, सुरेश यादव, मो जहांगीर अंसारी, मो एहतेशाम अंसारी, टुन्ना मंसूरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
