Dhanbad News: लोयाबाद में करंट से मिस्त्री की मौत, मातम
Dhanbad News: लोयाबाद छह नंबर की घटना, पत्नी बाल-बाल बची.
Dhanbad News: लोयाबाद छह नंबर में बुधवार को करंट से वेल्डिंग मिस्त्री मो शमशेर अंसारी (45) की मौत हो गयी. शमशेर की पत्नी रोशन खातून बाल बाल बची. इस घटना के बाद मुहल्ले में मातम है. मृतक के घर पर लोगों की भीड़ जुट गयी. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घर में इन्वर्टर का तार जोड़ रहा था शमशेर
बताया कि शमशेर पूर्वाह्न करीब 10 बजे अपने घर में छोटा टेबल पर चढ़ कर इन्वर्टर का तार जोड़ रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. उसकी पत्नी, जो टेबल को पकड़ी थी, करंट के झटके से नीचे गिर गयी. इसके कारण उसकी जान बच गयी. शमशेर बेहोश पर गिर कर बेहोश हो गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और शमशेर को इलाज के लिए पाटलिपुत्रा अस्पताल ले गये. चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उसे उठा कर असर्फी अस्पताल ले गये. वहां के चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे. मृतक के साढू मो सोहराब अंसारी ने बताया कि मृतक अपने भाई के साथ मिलकर ओड़िशा के लेद कारखाना चलाता है. उसकी पत्नी रोशन खातून आंगनबाड़ी सेविका है. शमशेर चार दिन पहले एक शादी में समारोह में शामिल होने के लिए घर आया था. उनके छोटे साढू के पिता का निधन हो गया था. वह जनाजे में शामिल होने धनबाद जाने वाला था. घटना के बाद उसकी पत्नी व बच्चों तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की दो बेटी नौ व छह साल तथा बेटा 14 साल का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
