Dhanbad News : सेंट्रलपुल सब स्टेशन से लाखों केबल सहित लाखों की सामग्री लूटी, इलाके की बिजली-पानी ठप

Dhanbad News : सेंट्रलपुल सब स्टेशन से लाखों केबल सहित लाखों की सामग्री लूटी, इलाके की बिजली-पानी ठ

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 15, 2025 7:18 PM

Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र की इसीएल सेंट्रलपुल साइडिंग स्थित विद्युत सबस्टेशन में रविवार की रात 25-30 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने करीब 4-5 लाख रुपया का केबल सहित अन्य लोहा सामग्री लूट ली. इससे कर्मियों में दहशत है. केबल काटे जाने के बाद से आसपास की तीन इसीएल कॉलोनी एवं दो गांवों में बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी है. बताया जाता है कि साइडिंग एवं कॉलोनी के पास बने विद्युत सबस्टेशन के कर्मी रात्रि ड्यूटी के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से साइडिंग परिसर में आ गये थे. रात्रि करीब 12- एक बजे सशस्त्र अपराधियों ने सब-स्टेशन में धावा बोल दिया. शॉर्ट सर्किट करते हुए 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर को उड़ा दिया. इसके बाद ट्रांसफॉर्मर का कीमती तेल को वहीं गिरा दिया. ट्रांसफॉर्मर में लगा हुआ कई मीटर लंबा केबल तार, अल्युमिनियम का तार, कॉपर प्लेट सहित अन्य लोहा के सामान लेकर भाग गये. उसकी कीमत करीब 4-5 लाख रुपया बतायी जा रही है. घटना के बाद से साइडिंग परिसर सहित मुगमा बस्ती, सेंट्रलपुल कॉलोनी, नूतनडीह गांव सहित आसपास के क्षेत्र में पानी एवं बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. घटना को लेकर कर्मियों एवं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि केबल चोरी की, कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है