Dhanbad News: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का मना शहीदी दिवस
Dhanbad News: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई दयाला जी, भाई सती दास जी और भाई मती दास जी का 350वां शहीदी दिवस शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुनानकपुरा जोड़ाफाटक में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया.
गुरुद्वारा के दीवान हॉल में सुबह से ही कीर्तन, शब्द गायन और सहज पाठ का कार्यक्रम शुरू हुआ. रागी जत्था भाई रविंदर सिंह करनाल वाले ने मधुर शबद गायन कर संगत को भाव-विभोर किया. शाम 6.30 से 7 बजे तक सोदर रहिरास साहिब का पाठ हुआ, जिसके बाद भाई रविंदर सिंह ने गुरु तेग बहादुर साहिब की गुरुवाणी प्रस्तुत की. उन्होंने “प्रीतम जानि लेहु मन माही “, “जिह सिमरत गत पाइए ” जैसी वाणी और दोहे सुनाकर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया. प्रचारक भाई हरजीत सिंह ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग और दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला. संगत को गुरु का लंगर वितरित किया गया. रविवार को सुबह 11 से 11.30 बजे तक स्थानीय बच्चे कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद गायन होगा. दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक शबद कीर्तन चलेगा. शाम 6.30 से 7 बजे तक सोदर रहिरास साहिब पाठ के उपरांत कीर्तन और कथा का आयोजन होगा. कार्यक्रम के सफल संचालन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुनानकपुरा के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राजपाल, सचिव हरजीत सिंह राजपाल, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खनूजा, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा और सतपाल सिंह सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
