Dhanbad News : गुरु तेग बहादुर के शहीदी रथ का निरसा-चिरकुंडा व देवली में स्वागत

Dhanbad News : गुरु तेग बहादुर के शहीदी रथ का निरसा-चिरकुंडा व देवली में स्वागत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 27, 2025 12:48 AM

Dhanbad News :

असम से निकला शहीदी रथ का निरसा-चिरकुंडा व देवली में स्वागत किया गया. इसको लेकर निरसा गुरुद्वारा परिसर में लंगर की व्यवस्था की गयी थी. निरसा में स्वागत करने वालों में प्रधान सुखदेव सिंह, मनजीत सिंह झिंजर, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह डांग, रघुवीर सिंह वासन, सुरजीत सिंह मक्कड़, रंजीत सिंह, तरसेम सिंह बोकारो वाले, देवेंद्र सिंह काले गोमो वाले, मक्खू सिंह, निम्मा सिंह, मोहन सिंह, मोनाल सिंह खालसा, जगमेल सिंह, बलबीर सिंह, विक्की सिंह, संटी सिंह, गुरुराज सिंह राजा, संटी सिंह, सुखबीर सिंह, राणा सिंह, कोनी सिंह, रश्मीत सिंह, चरणजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गोल्डी सिंह, राज कौर, रूपिंदर कौर बीबी, सतनाम कौर, तरण कौर, कुलविंदर कौर, मनोज सिंह, विपिन सिंह, रविंद्र प्रधान, विजय विशाल, नागेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, सरोज यादव आदि थे. चिरकुंडा के सरसापहाड़ी स्थित गुरुनानक मिशन स्कूल में स्वागत किया गया. नगर कीर्तन पर पुष्प की वर्षा की गयी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अतिथियों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर कुमारधुबी व निरसा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, स्त्री सत्संग समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है