Dhanbad News: पत्नी के रहते अन्य से की शादी, नयी ने रहने से किया इंकार, तो पहली को अपनाया

Dhanbad News: पत्नी के रहते अन्य से की शादी, नयी ने रहने से किया इंकार, तो पहली को अपनाया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 6, 2025 9:02 PM

Dhanbad News: लुकैया पंचायत के लुकैया मोहली टोला की युवती सुषमा कुमारी का घर टुंडी पुलिस की पहल से उजड़ने से बचा गया. महिला डेस्क प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि लुकैया के लछु मोहली की पुत्री सुषमा की 2017 में गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के मुन्ना मोहली के साथ शादी हुई थी. आठ वर्षों तक दोनों के संबंध ठीक थे. मुन्ना अपनी पत्नी को तमिलनाडु भी लेकर गया था, जहां वह काम करता था, पर किसी बात पर विवाद हुआ और आठ माह पूर्व तमिलनाडु में ही पत्नी को छोड़ दिया. बाद में पत्नी किसी तरह अपने मायके लुकैया पहुंची और टुंडी पुलिस को जानकारी दी. इसी बीच युवक ने दस दिन पूर्व किसी अन्य से शादी कर ली. जब पूर्व पत्नी को मालूम चला तो उसने टुंडी पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तीनों पक्षों को नोटिस देकर शनिवार को टुंडी थाना बुलाया, जहां तीनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हो गया. नई दुल्हन के परिजनों ने बताया कि उन्हें यह मालूम नहीं था कि मुन्ना पहले से ही शादीशुदा है, इसलिए अब दुल्हन ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया. लड़के ने भी अपनी पहले वाली पत्नी के साथ ही रहने की बात स्वीकार कर ली. इस प्रकार तीनों पक्ष के बीच बंधपत्र भी बना लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है