Dhanbad News: ईद को लेकर बाजार गुलजार, लोगों ने की जमकर खरीदारी
Dhanbad News: झरिया बाजार में कपड़े व लच्छे की दुकानों में देर रात तक लगी रही भीड़.
Dhanbad News: ईद से पहले चांद का दीदार होते ही सभी चांद रात की मुबारकबाद देते हैं. चांद रात से ही शव्वाल महीने की शुरुआत होती है. इसे इनाम की रात भी कहा जाता है. झरिया कोयलांचल के झरिया, डिगवाडीह, बरारी, भागा, जामाडोबा, नोनिकडीह, जीतपुर, जोड़ापोखर, रमजानपुर, आलमनगर के मस्जिदों में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जायेगी. रविवार को ईद की खरीदारी को लेकर झरिया, डिगवाडीह, जामाडोबा के बाजारों में काफी भीड़ देखी गयी. सबसे अधिक भीड़ कपड़े व लच्छों की दुकानों में थी. सड़क किनारे दुकान लगाने से जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी हुई.
चांद रात का बेसब्री से रहता है इंतजार : मौलाना इसरार
मौलाना इसरार का कहना है कि रमजान और ईद की तरह चांद रात का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. क्योंकि इसे पवित्र रात माना जाता है. आमतौर पर रमजान के 29वें या 30वें रोजे के दिन चांद का दीदार किया जाता है. चांद का दीदार होते ही चारों ओर खुशियों की लहर दौड़ पड़ती है. ईद मनाने की तैयारियां शुरू हो जाती है. सभी एक-दूसरे को चांद रात की बधाई देते हैं. रविवार को चांद रात है और 31 मार्च को ईद मनायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
