25 की शाम से लेकर अगले दिन सुबह तक बदलेगा बाजार समिति का मार्ग

लोकसभा चुनाव को लेकर बाजार समिति में बनाया गया है वज्रगृह

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 8:19 PM

धनबाद.

25 मई को लोकसभा आम चुनाव होना है. चुनाव के बाद इवीएम रिसीविंग सेंटर(वज्रगृह) बाजार समिति में बनाया गया है. इसे लेकर शहर में यातायात मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है, जो 25 मई की शाम पांच बजे से लेकर 26 मई की सुबह 05:00 बजे तक प्रभावी रहेगा. बाजार समिति में ही सभी इवीएम को जमा कर वज्रगृह में रखा जायेगा.

बदलेगा मार्ग :

मेमको मोड़ से निरंकारी चौक जाने वाले मार्ग में नो इंट्री रहेगी, लेकिन जिनका घर या प्रतिष्ठान मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के बीच है, वे उचित पहचान एवं जांच के बाद अपने घर या प्रतिष्ठान जा सकेंगे. शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन अस्थायी बस स्टैंड बिनोद बिहारी चौक से किया जायेगा. धनबाद बोकारो रांची से आने वाली बसें करकेंद मोड़ राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार) सिजुआ नया मोड़ – पांडेयडीह – तेतुलमारी थाना शहीद शक्तिनाथ चौक बिनोद बिहारी चौक पहुंचेगी. सिंदरी-झरिया की तरफ से आने वाले बस इंदिरा चौक झरिया कतरास मोड़ केंदुआ करकेंद मोड़ की तरफ से आयेंगी. तोपचांची के रास्ते आने वाली बस किसान चौक निरंकारी चौक कुर्मीडीह से आयेंगे. गोविंदपुर की तरफ से आने वाले बस गोल बिल्डिंग- मेमको मोड़ – कुर्मीडीह चौक बिनोद बिहारी चौक पहुंचेंगी.

राजकीय पॉलिटेक्निक में इवीएम डिस्पैच सेंटर, मार्ग में किया गया बदलाव :

इवीएम डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक एवं बाजार समिति, बरवाअड्डा में निर्धारित है, इसे लेकर धनबाद शहर में यातायात मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है, जो 24 मई को सुबह 8:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद चौक (पॉलिटेक्निक मोड़) से बिनोद बिहारी महतो चौक तक किसी भी वाहन के प्रवेश पर नो इंट्री, इस मार्ग से चलने वाली गाड़ियां चंद्रशेखर आजाद चौक-सिटी सेंटर – मेमको मोड़-कुर्मीडीह चौक होते जायेंगे और उसी रास्ते से आयेंगे. लेकिन जिनका घर या प्रतिष्ठान पॉलिटेक्निक मोड़ से बिनोद बिहारी महतो चौक के बीच है, वे उचित पहचान एवं जांच के बाद अपने घर या प्रतिष्ठान जा सकेंगे. पांडरपाला से राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद की तरफ आने वाला मार्ग में पूरी तरह नो इंट्री रहेगी, बाजार समिति, बरवाड्डा डिस्पैच सेंटर के कारण मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version