Dhanbad News : भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक में कई निर्णय

Dhanbad News : भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक में कई निर्णय

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 20, 2025 12:06 AM

Dhanbad News : भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक निरसा स्थित पार्टी कार्यालय में जिला सचिव बिंदा पासवान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. संचालन जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद ने किया. मुख्य अतिथि राज्य सचिव मनोज भक्त, विधायक अरूप चटर्जी, पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो उपस्थित थे. इस दौरान मनोज भक्त ने कहा कि चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के इशारे पर बिहार में 65 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिया है तथा लाखों जीवित मतदाताओं को मृत घोषित कर दिया है. इसके खिलाफ माले पैदल मार्च कर रही है. विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आयी है. अब नागरिकों के मताधिकार के अधिकार को भी छीन रही है. हलघर महतो ने कहा कि पार्टी की शाखा और लोकल कमेटियों का गठन शीघ्र किया जायेगा. इस दौरान माले के धनबाद जिला कार्यालय में जिला सचिव बिंदा पासवान पर हमले की कड़ी निंदा की गयी. मौके पर आगम राम, निताई महतो, हरिप्रसाद पप्पू, आनंदमयी पाल, सुभाष सिंह, जिप सदस्य बादल चंद्र बाउरी, टुटुन मुखर्जी, नागेंद्र कुमार, श्रीकांत सिंह, विजय कुमार पासवान, अमरेश चक्रवती, हरेन्द्र सिंह, मुमताज अंसारी, मनोरंजन मल्लिक, मो अख्तर हुसेन, गोपाल महतो, श्रीराम विश्वकर्मा, विपिन कुमार मंडल, एनडी सिंह, संतू चटर्जी आदि थे.

जिला सम्मेलन 10 व 11 सितंबर को

भाकपा माले का जिला सम्मेलन 10-11 सितंबर को धनबाद में होगा. इसको लेकर नौ सदस्यीय तैयारी समिति सह ड्राफ्ट कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के संयोजक राज्य कमेटी सदस्य आगम राम को बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है