Dhanbad News: केके ग्रुप में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण

Dhanbad News: मिशन का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान, पेटेंट और संस्थागत विकास में परिवर्तन लाना : प्रो टीएन सिंह

By OM PRAKASH RAWANI | April 27, 2025 1:56 AM

Dhanbad News: केके ग्रुप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट गोविंदपुर, धनबाद में आइआइटी पटना के साथ संयुक्त रूप से आयोजित सात दिवसीय मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, केके पॉलिटेक्निक, केके टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और केके स्कूल ऑफ नर्सिंग के शिक्षकों ने भाग लिया. आइआइटी धनबाद, आइआइटी पटना, आइआइटी भुवनेश्वर तथा आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञों ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. मुख्य अतिथि आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह, संयोजक प्रो एसके पार्था, को-ऑर्डिनेटर प्रो सोमनाथ प्रधान समेत कई गण्यमान्य अतिथि उपस्थित थे. प्रो टीएन सिंह ने कहा कि मालवीय मिशन का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान, पेटेंट और संस्थागत विकास में भारतीय मूल्यों और लोकाचार को एकीकृत कर उच्च शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन लाना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार चौरसिया, प्रो अमित कुमार ओझा, डॉ गौरव कुमार सिन्हा, टीपीओ अंकित सिंह का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है