Dhanbad News: कलश यात्रा के साथ बड़की बौआ में महायज्ञ शुरू
Dhanbad News:501 महिलाओं व युवतियों ने उठाया कलश
Dhanbad News: बौआ कला उत्तर पंचायत के बड़की बौआ शिव मंदिर परिसर में आयोजित श्री श्री 108 मारुति नंदन महायज्ञ बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. 501 महिलाओं व युवतियों ने कलश उठाया. गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु निछानी जोरिया पहुंचे. इस दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारों से इलाका गूंज उठा. मुख्य यजमान दयानंद महतो सपत्नी फूल कुमारी देवी, साधु महतो सपत्नी मंजू देवी, संजय सिंह सपत्नी कविता सिंह, भागीरथ महतो सपत्नी भवानी देवी, महेंद्र सिंह सपत्नी झरना देवी आदि थे. आचार्य अचितानंद पाण्डेय, सुबोध पाण्डेय, ऋषिकेश पाण्डेय, राजेंद्र पांडा, हलदधर पांडा, दिलीप पांडे, पवन पांडे, रिंकू पाण्डेय, राजू पाण्डेय जलभरनी करायी. महायज्ञ 16 से 22 अप्रैल तक चलेगा. कलश यात्रा में टेकलाल महतो, देवनारायण महतो, संतोष रवानी, अरुण रवानी, जादू महतो, शिवलाल महतो, बिरजू बाउरी, फनी भूषण महतो, शंकर रजक, कमल रवानी, गोपाल रवानी, दीपक महतो, किरण कुमारी, श्वेता कुमारी, खुशबू कुमारी, जया कुमारी, दीपिका कुमारी, संध्या कुमारी, साक्षी कुमारी, पार्वती कुमारी के अलावा सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, भाजपा नेता रंजीत सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
