Dhanbad News: मैडम जी ! बेटे-बहू की प्रताड़ना से बचायें

उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार लगा. इसमें एक बुजुर्ग दंपती समेत कई लोगों ने अपनी समस्या बतायी और समाधान की गुहार लगायी.

By ASHOK KUMAR | March 29, 2025 1:53 AM

धनबाद.

मैडम जी! बेटे-बहू की प्रताड़ना से हमें बचायें. यह गुहार शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में लगे जनता दरबार में एक बुजुर्ग दंपती ने लगायी. दंपति ने उपायुक्त माधवी मिश्रा को बताया कि पहले वे अपने बेटा-बहू के साथ रहते थे. ढाई साल पहले बेटा-बहू ने उन्हें प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. अब वे अपनी बेटी के साथ रह रहे हैं. दंपति ने उपायुक्त से न्याय दिलाने की गुहार लगायी. वहीं एक वृद्ध महिला ने अपनी बेटी पर चार साल से मारपीट करने और घर छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये मांगने की शिकायत उपायुक्त से की.

रेजिडेंशियल कांप्लेक्स के गैराज में बन गये गोदाम

बैंक मोड शांति भवन से आयी महिला ने उपायुक्त को बताया कि शांति भवन एक रेजिडेंशियल कांप्लेक्स है. मगर इसके गैराज में दुकानदारों ने गोदाम खोल दिया है. इससे यहां के निवासियों की गाड़ियां कॉमन पैसेज में पार्क की जाती हैं. गोदाम में दिन-रात मालवाहक वाहनों के आने-जाने से यहां रहने वालों को परेशानी होती है. उपायुक्त ने नगर निगम को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं जनता दरबार में स्वीकृति के बाद भी अबुआ आवास का निर्माण नहीं करने देने, जमीन पर जबरन कब्जा, पंडुकी मिडिल स्कूल की चहारदीवारी बनाने, निजी जमीन को रिश्तेदारों द्वारा नहीं बेचने देने, रैयती जमीन पर कब्जा करने आदि शिकायतें मिली है. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है