Dhanbad News : मां कामख्या चंडी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

Dhanbad News : मां कामख्या चंडी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 26, 2025 6:47 PM

Dhanbad News : कतरास के केशलपुर पंजाबी मोहल्ला स्थित दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित नौ दिवसीय मां कामख्या चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान धार्मिक उद्घोष से इलाका गुंजायमान रहा. कलश यात्रा में आकर्षक झांकियां भी शामिल थी. भगवान श्रीराम दरबार बोकारो के कलाकारों की श्रीकृष्ण राधा की झांकी आकर्षक का केंद्र रही. 501 युवतियों व महिलाओं ने कलश उठाया. राजगंज रोड स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में यज्ञाचार्य राजबिहारी शर्मा, पवन पाठक, पिंटू पांडेय, अनुज पांडेय, महेंद्र शास्त्री, श्रवण उपाध्याय, रीतेश पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, मुकेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरनी की रस्म करायी. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए मारवाड़ी युवा मंच, माहुरी वैश्य मंडल, सूर्य मंदिर कमेटी, सालासर बालाजी मंदिर कमेटी, संकट मोचन मंदिर कमेटी, हलुआई समाज, दुर्गा मंदिर कमेटी, केशलपुर पंजाबी मोहल्ला ने शीतल शीतल, चाय-कॉफी, चाकलेट, फल आदि का वितरण किया. आचार्यों की टोली ने विधि-विधान से पूजन कराकर मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, मातृका पूजन, अग्नि स्थापन, पंचांग पूजन कराया. कलश यात्रा में विधायक शत्रुघ्न महतो, भाजपा नेता शेखर सिंह, डॉ बीएन चौधरी, हरि प्रसाद अग्रवाल, विनायक गुप्ता, मनोज गुप्ता, श्यामाकांत गुप्ता, धीरज गुप्ता, दीपू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है