Dhanbad News: दो माह पहले फरार प्रेमी जोड़े ने शादी कर थाना में किया सरेंडर

Dhanbad News: दो माह पहले फरार प्रेमी जोड़े ने शादी कर थाना में किया सरेंडर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 28, 2025 6:17 PM

बाघामारा थाना क्षेत्र के खास जयरामडीह से दो महीना पहले घर से भागे प्रेमी युगल ने शादी कर सोमवार को बाघमारा थाना में सरेंडर दिया. गत 21 फरवरी की शाम को लड़की दवा लाने की बात कहकर घर निकली थी. उसके बाद घर नहीं लौटी और अपने प्रेमी के साथ भाग हो गयी. खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि युवक सौरभ पासवान उसे भगा कर ले गया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने पिनलगढ़िया रेलवे फाटक निवासी गणेश पासवान के पुत्र सौरभ पासवान के खिलाफ बहला-फुसला कर अपनी 18 वर्षीया पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए 25 फरवरी को केस दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा किये गये लगातार खोजबीन के दौरान प्रेमी युगल रविवार को पुलिस की मोबाइल पर संपर्क में आया.

पुलिसिया दबाव में आकर किया सरेंडर

पुलिसिया दबाव में आकर प्रेमी युगल ने थाना में सरेंडर कर दिया. पूछताछ के दौरान प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों स्वजातीय और बालिग हैं. दोनों के बीच एक लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से मंदिर में शादी कर पति- पत्नी के रूप में रह रहे थे. शिकायत के आधार पर पुलिस लड़की को न्यायालय में बयान दर्ज कराने एवं मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है