Dhanbad News : कतरास के बुट्टू बाबू बांग्ला के निकट भू-धंसान, आधा दर्जन घरों में पड़ी दरार

Dhanbad News : कतरास के बुट्टू बाबू बांग्ला के निकट भू-धंसान, आधा दर्जन घरों में पड़ी दरार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 26, 2025 6:45 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत बुट्टू बाबू बांग्ला के निकट मुंडा पट्टी में बुधवार की देर रात भू-धंसान होने से आधा दर्जन घरों में दरार पड़ गयी. लोग बाल बाल बचे. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है. घटना को बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोग रात में इधर-उधर भागने लगे. मुंडा पट्टी के ग्रामीणों ने बताया कि मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग के कारण आये दिन भू-धंसान की घटनाएं हो रही हैं. इससे घरों में दरार पड़ रही है. हैवी ब्लास्टिंग से लोगों के जीना मुहाल हो गया है. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को अन्यत्र बसाने का कोई प्रयास नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार भू-धंसान की घटनाएं हो चुकी हैं. ग्रामीणों ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लगी, तो उत्पादन बाधित कराया जायेगा. इधर, सूचना पाकर कतरास क्षेत्र के सीआइएसएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. घटनास्थल पर लाल झंडा लगा दिया गया है. आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है