Dhanbad News : तेलमच्चो हरिजन टोला में घर के समीप भू-घंसान, ग्रामीणों में दहशत

Dhanbad News : तेलमच्चो हरिजन टोला में घर के समीप भू-घंसान, ग्रामीणों में दहशत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 23, 2025 12:29 AM

Dhanbad News : महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो हरिजन टोला में शुक्रवार की शाम हीरामनी देवी के घर के समीप अचानक भू-धंसान हो जाने से पूरे गांव में दहशत फैल गयी. शाम को हुई इस घटना के बाद उसके अलावा कई परिवारों में अफरा-तफरी मच गयी और लोग किसी अनहोनी घटना की आशंका से चिंतित हो गये. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है. हीरामनी देवी के घर से बाड़ी जाने के रास्ते में यह गोफ बना है. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची जिप सदस्य आशा देवी ने बीसीसीएल प्रबंधन से फोन पर बातचीत कर उचित मुआवजे की मांग की. ज्ञात हो इससे पूर्व भी इस टोले में भू-धंसान हो चुकी है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर महतो, गणेश महतो, गणेश राम, रंजीत महतो, सिमंतो महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है