Dhanbad News: साइबर क्राइम में कुमारधुबी का युवक गिरफ्तार

Dhanbad News: प्रतिबिंब एप से मिली शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

By OM PRAKASH RAWANI | April 17, 2025 1:21 AM

Dhanbad News: धनबाद साइबर थाना व कुमारधुबी पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार दिन में कुमारधुबी रविदास टोला में छापेमारी कर जीतू रविदास को गिरफ्तार किया है. बिहार से प्रतिबिंब एप पर शिकायत मिली थी कि कुमारधुबी ओपी क्षेत्र से साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है. उसी सूचना पर लोकेशन ट्रैक करते हुए साइबर थाना धनबाद के एसआइ रंजीत कुमार व विष्णु कुमार गोस्वामी कुमारधुबी ओपी पहुंचे और रविदास टोला में जीतू रविदास के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. जीतू का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है. छापेमारी में कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा व एएसआइ सुरेश देवगम आदि थे. सूचना पर साइबर डीएसपी संजीव कुमार भी पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

फरार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

मैथन पुलिस ने कांड संख्या 215/21 के फरार आरोपी नया नगर निवासी बटोही पासवान को गिरफ्तार कर बुधवार को धनबाद जेल भेज दिया. बटोही पासवान काफी दिनों से फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है