Dhanbad News: पुरानी रंजिश में कुमारधुबी में चाकूबाजी, चार घायल

Dhanbad News: पुरानी रंजिश में कुमारधुबी में चाकूबाजी, चार घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 26, 2025 12:43 AM

Dhanbad News: कुमारधुबी ओपी अंतर्गत कुमारधुबी ओवरब्रिज पर शुक्रवार रात में चाकूबाजी में चार युवक घायल हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर है. गंभीर अवस्था में घायल दो युवकों को अन्यत्र रेफर किया गया. एक युवक का इलाज डीवीसी मैथन अस्पताल में चल रहा है. एक युवक को मामूली खरोंच आयी है. घटना में घायल मैथन निवासी प्रशांत सिंह ने बताया कि चार-पांच साथी चिरकुंडा की ओर जा रहे थे. कुमारधुबी ओवरब्रिज पर 14-15 की संख्या में युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया. इसी बीच मैथन मोड़ निवासी अमन नामक युवक व अन्य ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वनमेढा मैथन निवासी गौरव कुमार, वासुदेव नगर मैथन निवासी प्रियांशु कुमार सिंह, कापासारा मुगमा निवासी अपूर्वा चौबे घायल हो गये. प्रशांत को भी मामूली चोट आयी. बताया कि मैथन मोड़ के अमन व उसके दोस्तों के साथ तीन चार माह पूर्व मैथन डैम पर झगड़ा हुआ था, उसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया. सूचना पाकर कुमारधुबी प्रभारी राजेश लोहरा घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तबतक घायलों को नर्सिंग होम ले जाया जा चुका था. समाचार लिखे जाने तक किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है