Dhanbad News : टुंडी में 335 लाभुकों को सौंपी गयी नये आवास की चाबी

Dhanbad News : टुंडी में 335 लाभुकों को सौंपी गयी नये आवास की चाबी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 12, 2025 7:29 PM

Dhanbad News : झारखंड राज्य रजत जयंती पर टुंडी प्रखंड में बुधवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम किया गया. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बुधवार को कदैंया और रतनपुर पंचायत में सांकेतिक तौर पर नवनिर्मित अबुआ आवाओं में लोगों को गृह प्रवेश कराया. पूरे प्रखंड में 302 लोगों को इस अवसर पर चाबी दी गयी. इसके अलावा प्रधान मंत्री आवास में 33 लोगों को चाबी सौंपी गयी. मौके पर मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, गरीबन बीवी, पंसस संतोरी टुडू, प्रकाश टुडू, पंचायत सहायक राजेंद्र कुमार, गणेश कुमार, रोजगार सेवक संतोष हांसदा, पंचायत सचिव श्रीपति मरांडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है