Dhanbad News : केंदुआटांड़ ने राजा स्पोर्टिंग क्लब गोविंदपुर को हराया

Dhanbad News : केंदुआटांड़ ने राजा स्पोर्टिंग क्लब गोविंदपुर को हराया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 7, 2025 7:49 PM

Dhanbad News : पूर्वी टुंडी की रूपन पंचायत के टेसराटांड़ में दिवाना क्लब टेसराटांड़ द्वारा दिवा-रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला राजा स्पोर्टिंग क्लब गोविंदपुर बनाम महेश ग्रुप केंदुआटांड़ के बीच खेला गया, जिसमें महेश ग्रुप केंदुआटांड़ की टीम विजेता रही. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे रूपन पंचायत के मुखिया सतीश मुर्मू ने विजेता टीम को 23 हजार रुपए नकद और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 17 हजार रुपए नकद और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया जबकि सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 5-5 हजार रुपए नकद और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. आयोजन में नायकी हडा़म सोमलाल हेम्ब्रम, डेविड टुडू, लखीकांत सोरेन, साहेबलाल मरांडी, सरकार मरांडी, मनोज मरांडी, सोमरा हांसदा व दिवाना क्लब के सदस्यों का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है