Dhanbad News: योजनाओं के चयन में जन उपयोगिता का ध्यान रखें एजेंसियां : उपायुक्त

उपायुक्त ने बैठक कर काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया.

By MANOHAR KUMAR | August 28, 2025 7:42 PM

उपायुक्त ने बैठक कर की विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा

ठेकेदार की लापरवाही से योजना लंबित चल रही है, तो वैसे करें ब्लैक लिस्ट

लापरवाह एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिये निर्देश

वरीय संवाददाता, धनबाद

उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में बैठक कर विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. इसमें उपायुक्त ने योजनाओं के चयन में जन उपयोगिता को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. कहा कि भौतिक स्थिति का आकलन कर ही काम शुरू करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि ठेकेदारों की लापरवाही से लंबित योजनाओं को चिह्नित कर संबंधित ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करें. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. बैठक में भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल, लघु सिंचाई विभाग, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल व एनआरइपी आदि एजेंसियों के पदाधिकारी शामिल थे.

तय समय पर करेंगे गुणवत्तापूर्ण काम

पथ प्रमंडल को सड़कों की मरम्मत व नये निर्माण कार्य तय समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने तथा निरसा मुख्य सड़क को जाम मुक्त करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. गया पुल अंडरपास की मरम्मत कार्य में तेजी लाने, भूमि अधिग्रहण से संबंधित लंबित योजनाओं को संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय कर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी मिलने पर संबंधित एजेंसी, ठेकेदार व अभियंता के खिलाफ कार्रवाई होगी.

वास्तविक आवश्यकता वाले स्थान पर बने तालाब :

उपायुक्त ने लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि यदि तालाब निर्माण कार्य में रैयत द्वारा विवाद किया जाता है, तो स्थल परिवर्तन कर ऐसे स्थान पर तालाब बनवायें, जहां इसकी वास्तविक आवश्यकता हो. वहीं भवन निर्माण विभाग को स्वास्थ्य उपकेंद्र और बीपीएचयू निर्माण में तेजी लाने तथा रणधीर वर्मा चौक के पास स्किल सेंटर निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा. उन्होंने हाई-कॉस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर स्कूलों के लिए डीपीआर बनाने का भी निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, विशेष कार्य पदाधिकारी राजीव रंजन, डीएमएफटी की टीम एवं सभी कार्यपालक अभियंता, एई, जेई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है