Dhanbad News : मटियाला में भागवत कथा को ले निकली कलश यात्रा
Dhanbad News : मटियाला में भागवत कथा को ले निकली कलश यात्रा
Dhanbad News : श्री विष्णु मंदिर भागवत सेवा समिति मटियाला द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुई. श्री विष्णु मंदिर प्रांगण से श्रद्धालु महिलाओं ने कलश लेकर यात्रा शुरू की. करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद नेरो खुदिया नदी में श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और मंदिर प्रांगण पहुंचीं. कलश यात्रा से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. शाम में वृंदावन से आये भागवत मर्मज्ञ की हिरणमय गोस्वामी ने कथा शुरू की. सात दिवसीय कथा के प्रथम दिन श्री गोस्वामी ने भागवत महात्म्य के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि कलियुग में भागवत कथा के आयोजन से कम पुण्य कथा श्रवण में नहीं है. जो श्रद्धालु सातों दिन नियमित रूप से सात्विक रहकर कथा श्रवण करता है, उसे पुण्य की प्राप्ति होती है. आयोजन को सफल बनाने में काशीनाथ घाटी, उत्पल साधु, दिलीप घाटी, साधन घाटी, राकेश घाटी, उमापद साधु समेत विष्णु सेवा समिति के सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. आयोजन 16 आना दीगर ने किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
