Dhanbad News : लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

Dhanbad News : लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 26, 2025 7:12 PM

Dhanbad News : तोपचांची रंगरीटांड़ में शनिवार को श्रीश्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्री भागवत कथा आयोजन को ले कर कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा यज्ञ मंडप से निकल कर बुचाकूल्ही, तोपचांची मोड़, थाना, ब्लॉक, हटिया होते हुए कतरी जोड़िया स्थित छठ घाट पहुंची. वहां जल लेकर गोमो रोड, रंगरीटांड़, महतो कुल्ही, ठाकुर टोला होते हुए मंडप पहुंचा. मुख्य यजमान भगीरथ नारायण मेहता, सुषमा मेहता, कृष्णकांत मेहता, बैजंती मेहता ने बताया कि कथावाचक युवा संन्यासी स्वामी हंसानंद जी महाराज सात दिनों तक भागवत कथा करेंगे. अंतिम दिन महाभंडारा होगा. मौके पर अंशुल जी, आचार्य शिवम तिवारी, सरोज महतो, विनोद प्रमाणिक, अभिजीत पाल, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है