Dhanbad News: दहीबाड़ी में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को ले कलश यात्रा

Dhanbad News: दहीबाड़ी में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को ले कलश यात्रा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 28, 2025 6:35 PM

Dhanbad News: दहीबाड़ी में बजरंगबली मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान 501 महिला व युवतियां पतलाबाड़ी स्थित खुदिया नदी घाट से पानी भर कर मंदिर परिसर पहुंची. इसके बाद यज्ञ का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. मंगलवार को वेदी पूजन, महाआरती, बुधवार को वृंदावन से आये सुशील कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा प्रवचन व महाभंडारा का आयोजन किया जायेगा. विधायक अरूप चटर्जी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर सुनील साव, कार्तिक कुंभकार, राजकिशोर मुर्मू, सुमित भंडारी, गोरा धीवर, मिलन शर्मा, मनोज दुबे, अखिलेश राय, मनोज महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है