Dhanbad News: बड्स गार्डेन में कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित

Dhanbad News: बड्स गार्डेन में कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 4, 2025 8:06 PM

Dhanbad News: क्रीड़ा भारती, धनबाद खेल महोत्सव द्वारा बड्स गार्डेन स्कूल, दलूडीह-राजगंज में बालक व बालिका वर्ग का कबड्डी एवं वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें झांसी की रानी ग्रुप ने अहिल्या बाई ग्रुप को कबड्डी मैच में क्रमशः 10-08, 10-09 से एवं राजा राममोहन राय हाउस ने विवेकानंद हाउस 10-09, 10-08 अंक से हराकर ट्राॅफी जीता. वॉलीबॉल मैच में अटल हाउस ने नेहरू हाउस को 21-15, 21-18 अंक से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बतौर अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष फूल सिंह, धनबाद महानगर अध्यक्ष डॉ राजशेखर सिंह, सह मंत्री रितेश कुमार, राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी कंचन सिंह, जिला महामारी अधिकारी डॉक्टर ऋतुराज अग्रवाल, बड्स गार्डेन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया, चेयरमैन ए के पाल ने विजेता टीमों को पुरस्कृत पुरस्कृत किया. इस दौरान प्रमोद चौरसिया क्रीड़ा भारती का संरक्षक बनाये जाने की घोषणा अध्यक्ष फूल सिंह व समिति सदस्यों ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है