Jharkhand News : धनबाद में नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Jharkhand News : धनसार : धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया एफसीआई गोदाम के पीछे कुर्मी तालाब के समीप नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सहित चार को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 1:03 PM

Jharkhand News : धनसार : धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया एफसीआई गोदाम के पीछे कुर्मी तालाब के समीप नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सहित चार को गिरफ्तार किया है.

अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जोड़ाफाटक रोड, बरमसिया सहित कई स्थानों पर छापामारी कर नकली मोबिल बनाने के धंधे का खुलासा किया. उनके साथ धनसार पुलिस भी थी. गल्फ कंपनी के प्रतिनिधि विप्लव घोष की निशानदेही पर यह छापामारी हुई.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र होगा हंगामेदार, किन मुद्दों पर सरकार को घेरने की है तैयारी ?

एसडीएम ने बताया कि एफसीआइ गोदाम के पास रहने वाले तपन विश्वास के घर में पिछले 4 साल से नकली मोबिल बनाने का खेल चल रहा था. वहां से कई ड्रम ब्रांडेड कंपनी का लेवल लगा मोबिल बरामद किया गया.

Also Read: Jharkhand News : विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार तक के लिए स्थगित, सरकार ने नहीं लाया लैंड म्यूटेशन बिल

फैक्ट्री संचालक के घर से भारी मात्रा में नकली मोबिल, ड्रम, विभिन्न कंपनियों के रैपर ,डब्बा व उपकरण बरामद किया गया. साथ ही अवैध धंधेबाज तपन व पिंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. टेम्पो से नकली माल बेचने जा रहे चालक इरफान को भी पुलिस ने धर दबोचा.

Also Read: Jharkhand News : हाथी के बाद अब रेलवे इंजीनियर की मौत, सारंडा के एलीफैंट जोन में ट्रेन से कितने हाथियों ने गंवायी जान ? पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version