झारखंड में झामुमो नेता की दबंगई, पुलिस से हाथापाई कर चोरी का लोहा लदा ट्रैक्टर छुड़ा ले गये, वीडियो हुआ वायरल

झारखंड के धनबाद में झामुमो नेता का एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें वो पुलिस के कब्जे से चोरी का लोहा लदा ट्रैक्टर छुड़ा ले जा रहे हैं. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar | October 19, 2021 10:52 AM

Dhanbad Crime News धनबाद : झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कारू यादव और उनके समर्थक रविवार की देर रात पुलिस के कब्जे से चोरी का लोहा लदा ट्रैक्टर छुड़ा ले गये. घटना खरखरी ओपी क्षेत्र की पड़ुआभीठा बस्ती की है. बताया जाता है कि वहां बीती रात लोहा तस्करी में लेन-देन को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गये. एक गुट ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर बस्ती में दहशत फैला दी.

देखते ही देखते पड़ुआभीठा के ग्रामीण व फुलारीटांड़ के युवकों के बीच तनातनी हो गयी. खरखरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करा कर लोहा लदा ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया. आरोप है कि फुलारीटांड़ के युवक पुलिस के समक्ष हंगामा करते हुए जबरन लोहा लदा ट्रैक्टर अपने साथ लेकर चले गये. ओपी प्रभारी दिनेश मुंडा की शिकायत पर झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कारू यादव, प्रकाश यादव व रॉकी मोदक तथा अन्य 8-10 युवकों पर मामला दर्ज किया गया है. इन पर सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस बल के साथ हाथापाई करने, हरवे-हथियार से लैस होकर बगैर नंबर के लोहा लदे ट्रैक्टर को जबरन ले जाने का आरोप लगा है.

ट्रैक्टर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल

रात की घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा है कि पड़ुआभीठा बस्ती में कारू यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचते हैं. उनके समर्थक पुलिस की उपस्थिति में लोहा लदे ट्रैक्टर को जबरन अपने साथ ले जाते हैं. समर्थकों के हाथ में लाठी-डंडे हैं. प्रभात खबर वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version