झारखंड में कक्षा 1 से 7वीं तक की परीक्षा के मूल्यांकन की तिथि फिर बदली, अब इस दिन होगा रिजल्ट जारी

कक्षा एक से सातवीं तक की परीक्षा का मूल्यांकन की तिथि एक बार फिर से बदल गया है. अब 10 जून तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए गुरुवार को झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक किरण कुमारी पासी ने संशोधित तिथि जारी की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 12, 2023 11:04 AM

धनबाद सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में चल रहे कक्षा एक से सातवीं तक की परीक्षा का मूल्यांकन की तिथि एक बार फिर से बदल गया है. अब 10 जून तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए गुरुवार को झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक किरण कुमारी पासी ने संशोधित तिथि जारी की है. मूल्यांकन कार्य पूरा करने के बाद 12 जून को परीक्षा फल घोषित किया गया है.

जिले में 19 मई से गर्मी छुट्टी

जिले के सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 19 मई से शुरू होगी. 10 जून तक छुट्टी रहेगी. ऐसे में निर्देश दिया गया है कि 19 मई तक मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लेना है. 10 जून तक परीक्षाफल एवं प्रगति पत्रक का निर्माण सुनिश्चित करना है.

12 जून को अभिभावकों की संगोष्ठी

कक्षा से सातवीं का वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन के परीक्षाफल का प्रकाशन किया जाना है. 12 मई को विद्यालयों में छात्रों तथा अभिभावकों की संगोष्ठी बुलाकर अनिवार्य रूप से परीक्षा फल घोषित करना है. ज्ञात हो कि गर्मी छुट्टी के दौरान प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका की जांच का निर्देश 10 मई को जारी किया गया था. इसके बाद अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद बदलाव कर संशोधित तिथि जारी की गयी है.

Also Read: JAC Board Result 2023: मैट्रिक इंटर रिजल्ट की घोषणा कब होगी ? लेटेस्ट अपडेट, ऐसे करें चेक

Next Article

Exit mobile version