Dhanbad News: जेसीआइ का जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Dhanbad News: जेसीआइ की चिरकुंडा-बराकर अध्याय का तीन दिवसीय जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट कुमारधुबी क्लब में शुरू हो गया.

By OM PRAKASH RAWANI | April 12, 2025 12:58 AM

Dhanbad News: जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआइ) की चिरकुंडा-बराकर अध्याय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार से कुमारधुबी क्लब परिसर में शुरू हो गया. जेपीएल का यह आठवां वर्ष है. टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें इंडियन टाइगर्स, स्टार ब्लेजर्स, एवंजर्स, फेलकोन्स व हार्टलैंड ड्रैगन्स शामिल हैं. अध्याय की अध्यक्ष प्रिया गाडयान व सभी टीमों के कप्तान व सदस्यों ने जेपीएल ट्रॉफी का अनावरण किया. उद्घाटन मैच में स्टार ब्लेजर्स ने सात विकेट से इंडियन टाइगर्स को हराया.

स्टार ब्लेजर्स ने सात विकेट से इंडियन टाइगर्स को हराया

टॉस जीतकर इंडियन टाइगर्स ने निर्धारित आठ ओवर में 65 रन बनाये. इसमें वरुण खरकिया ने 19 व पंकज ने 17 रन बनाये. विकास केजरीवाल ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी में स्टार ब्लेजर्स ने 5.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर मैच जीत लिया. तरुण अग्रवाल ने 29 व प्रशांत ने 14 रन बनाये. पंकज बंसल ने दो विकेट लिये. फाइनल रविवार को होगा. रात में फ्लड लाइट में मैच खेला जा रहा है. मौके पर जेपीएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज बंसल, प्रिया गाडयान, पूनम खरकिया, राहुल खरकिया, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, मनीष बगड़िया, रविंद्र शर्मा, प्रणय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शरद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सन्नी सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है